
हर ओवर में 15 रन से ज्यादा मारूंगा वरना अपना पैसा लौटा दूंगा जी हां यह बात कह दी है विराट कोहली के जोड़ीदार ने और कागज पर लिखकर यह सब कुछ बता दिया है दरअसल आईपीएलl का रोमांच जारी है आरसीबी भी बड़े अच्छे प्रदर्शन करते हुए आ रही है टेबल में टॉप
चार में बनी हुई है ऐसे में आरसीबी का एक खिलाड़ी है जो वह दावा कर रहा है कि मैं
15 से ज्यादा रन मारूंगा एक ओवर में और अगर ऐसा नहीं होता तो पैसे लौटा दो देखिए तस्वीरें आपके सामने हैं जिस पर लिखा हुआ है एक पेपर पर हिट एव्री ओवर मोर देन 15 रन आरसीबी फैन यह जो है यह खिलाड़ी दावा कर रहा है चैलेंज कर रहा है जिसकी तस्वीर मैं आपको दिखा रहा हूं अब यह तस्वीर है
RCB vs CSK score: कोहली-जैकब के बाद शेफर्ड की तूफानी पारी, RCB ने चेन्नई को दिया 214 का टारगेट उन्होंने कहा कि विराट कोहली मेरा दोस्त नहीं है वह मेरा कलीग है इसके अलावा जब मैग्स ने कहा कि क्या आप ऐसा कर सकते हो क्या आप 15 रन मार सकते हो क्या पैसा सब कुछ खरीदा जा सकता है पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती है उन्होंने कहा नहीं तो उन्होंने कहा ठीक है फिर जो

आपको ऑक्शन में 11 करोड़ के करीब पैसा मिला था वो लौटा दो तो उन्होंने कहा ठीक है अगर ऐसा लगता तो मैं लिख देता हूं उन्होंने कहा कि फिर ऐसा लिखो कि आप अगर हर ओवर में 15 रन से ज्यादा मारेंगे और अगर ऐसा नहीं होता तो फिर आप पैसे लुटा देंगे तो यह फिल साल्ट ने लिख दिया फिल साल्ट ने पेपर लिया और वहां पर लिख दिया कि मैं 15 रन के करीब या उससे ज्यादा रन मारूंगा और नहीं हो पाया तो फिर मैं पैसा जो है वो लौटा दूंगा
लेकिन थोड़ी देर बाद जो है यह पेपर उन्होंने फाड़ दिया और उसके बाद दोनों हंसते रहे दरअसल यह एक कॉमेडी वीडियो था जिसमें उन्होंने एक शर्त तो लगा दी कह तो दिया खुले तौर पर कि नहीं मैं सब कुछ कर दूंगा पैसा लौटा दूंगा लेकिन बाद में मिस्टर मैच के सामने पेपर फाड़ते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं फिल साल्ट की बात करें तो आरसीबी का हिस्सा हैं

IPL 2025: RCB ने CSK को दिया 214 रनों का लक्ष्य, रोमानियो शेफर्ड की आतिशी पारी ने लूटी महफिल अभी तक खेले गए नौ मैच में 239 रन बनाए हैं 56 के करीब का औसत है 168 का स्ट्राइक रेट है और 250 ये लगा चुके तो दावा तो किया था फिलस साल्ट ने लेकिन उसके बाद उन्होंने वो पेपर फाड़ दिया क्योंकि मिस्टर नेक्स का यह कॉमेडी सेगमेंट था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या पैसा खुशियां खरीद सकता है उन्होंने कहा नहीं तो कह रहे कि भाई दे दो जो पैसा ऑक्शन मिला दे दो तो उन्होंने कहा ठीक है मैं लिख देता हूं कि चलो 15 से ज्यादा रन नहीं बनाए तो मैं लौटा दूंगा तो ये एक चैलेंज तो किया था लेकिन बाद में उन्हें भी समझ आ गई होगी कि यह चीज अगर वायरल हो गई तो दिक्कत में पड़ जाएंगे हर कोई सवाल
करेगा दोस्तों अपना कॉमेंट राय अवश्य बताएं धन्यवाद