
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात के टाइटंस के सामने सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ढेर हो गई और उन्होंने सरेंडर कर दिया मुकाबला 38 रनों से गुजरात टाइटंस जीत जाती है मैच में क्या कुछ हुआ विस्तार से आपको बताएंगे और मैच के हीरो कौन रहे गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो कौन रहे
इसके बारे में भी बात करेंगे लेकिन गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि मैच का क्या हाल था देखिए आज गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करने पहुंची और 224 रन गुजरात की टीम ने बोर्ड पर लगा दिए तो कहीं ना कहीं अगर हीरोज़ की बात की जाए तो आज बल्लेबाजी में कई सारे हीरो निकले जिसमें सबसे बड़े हीरो थे शुभमन गिल शुभमन गिल ने आज 74 रनों की एक शानदार जो पारी खेली थी

उन्होंने एक पावर प्ले में बहुत अच्छा आक्रमक शुरुआत टीम को दिलाई बल्कि एक फाउंडेशन तैयार किया और उसके बाद फिर आने वाले बल्लेबाजों के लिए एक मंच बनाया जिसकी वजह से हमने देखा कि गुजरात टाइटंस की टीम 224 रन बनाने में कामयाब रही अह दूसरे बल्लेबाज की अगर बात करें तो वो थे जॉस बटलर उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेली बटलर ने भी 60 से ज्यादा रन बनाए और बटलर की अगर पारी की बात की जाए तो वो भी बहुत क्रूशियल वक्त पर आई थी
वहीं साइंस सुदर्शन को भी नहीं भुला जा सकता सुदर्शन ने भी 48 रन बनाए थे और नौ चौके उन्होंने अपनी इस पारी में लगाए बाकी वाशिंगटन सुंदर शाहरुख खान ने एक-एक दो-दो बाउंड्रीज लगाई और जिसकी वजह से हमने देखा 224 रन बनाने में कामयाब रही गुजरात टाइटंस अब जवाबी कार्यवाही जब हैदराबाद की टीम करने पहुंची तो हैदराबाद की टीम को कार्यवाही करने नहीं दी गई

जिसकी एक बहुत बड़ी वजह थी गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी बहुत शानदार गेंदबाजी हुई और 186 के आसपास हैदराबाद की टीम को रोक दिया जिसमें श्रेय जाता है मोहम्मद सिराज का जिन्होंने दो विकेट लिए इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा का जिन्होंने भी दो विकेट अपने नाम किए तो ये गेंदबाज थे अह इसके अलावा अगर हैदराबाद की टीम की बात करें तो हैदराबाद की टीम में हाईएस्ट रन स्कोरर थे अभिषेक शर्मा अभिषेक शर्मा ने बहुत अच्छी पारी खेली आज और 74 रन जो अभिषेक शर्मा ने बनाए उसी की वजह से हमने देखा कि हैदराबाद की टीम ने थोड़ा बहुत फाइट देने का प्रयास किया लेकिन हैदराबाद की टीम ज्यादा फाइट नहीं दे पाई और मुकाबला गवा बैठी थी
अब इस हार के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑ की रेस से बाहर होने से एक कदम दूर है यानी अगर एक और मुकाबला हारेगी तो प्लेऑ से बाहर हो जाएगी
वहीं दूसरी ओर अगर बात करें गुजरात टाइटंस की तो वो नंबर दो पर पहुंच गई है
मित्रों अपना कॉमेंट राय अवश्य बताएं धन्यवाद