भारतीय रेल ने 26 दिसंबर से एसी और नॉन एसी श्रेणी का किराया बढ़ा देगा। यानी आज से लखनऊ से कई शहरों का किराया महंगा हो जाएगा। साधारण श्रेणी में 215 कि.मी. दूरी तक किराया नहीं बढ़ेगा। वहीं 215 कि.मी. से अधिक दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि होगी। मेल एक्सप्रेस में एसी और नॉन एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि होगी।
रेल परिवहन ने 21 दिसंबर को घोषणा की थी कि 26 दिसंबर आज से यात्रा किराया में वृद्धि की जाएगी यह एक साल में दूसरी बार जब रेल मंत्रालय ने यात्रा रेल किराया में संशोधन किया था ।इससे पहले जुलाई में किराया में वृद्धि की गई थी
भारतीय रेल जाने किस श्रेणी में कितना किराया बढ़ा

लखनऊ से नई दिल्ली का किराया ₹10, मुंबई का ₹30, जम्मू दवी का 25 और चंडीगढ़ का ₹15 बढ़ जाएगा।
- लखनऊ मेल का नई दिल्ली तक 492 कि.मी. की दूरी का एसी प्रथम किराया ₹170 से बढ़कर ₹180, एसी सेकंड का ₹1180 से बढ़कर ₹1190, थर्ड एसी का ₹845 से ₹855 वहीं थर्ड एसी इकोनमी का ₹785 के स्थान पर ₹795 और स्लीपर का ₹30 से बढ़कर ₹340 हो जाएगा।
- शताब्दी एक्सप्रेस का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2165 से ₹2175 एसी प्रथम का किराया ₹1405 से बढ़कर ₹1415 हो जाएगा।
- पुष्पक एक्सप्रेस का लखनऊ से मुंबई तक का एसी प्रथम का किराया ₹475 से बढ़कर ₹4105 एसी सेकंड का किराया ₹2415 की जगह ₹245 एसी थर्ड का किराया ₹1695 की जगह ₹1725 स्लीपर का 650 से बढ़कर ₹680 तक हो सकता है।
- लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए चंडीगढ़ सुपरफास्ट का एसी प्रथम का किराया ₹2480 से बढ़कर ₹2495, एसी सेकंड का ₹1490 की जगह ₹1505, एसी थर्ड का ₹160 की जगह ₹175 और स्लीपर का ₹405 की जगह ₹420 होगा।
- लखनऊ से जम्मू तवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस का एसी प्रथम का किराया ₹3205 से बढ़कर ₹3230, एसी सेकंड का ₹1905 से बढ़कर ₹1930, एसी थर्ड का ₹1350 से बढ़कर ₹1375 और स्लिपर का ₹515 से बढ़कर ₹540 हो जाएगा।
रेल परिवहन इन टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

राजधानी और शताब्दी , वंदे भारत, तेजस , हमसफर ,अमृत भारत ,गरीब रथ,जन शताब्दी, अंत्योदय गतिमान ,युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड, रेल सहित अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार वही बढ़ोतरी लागू होगी और रिजर्वेशन शुल्क सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है जीएसटी भी पहले की तरह लागू रहेगा ।
इस तरह से लोगों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है और उनकी रेल यात्रा महंगी होने जा रही है। इस पर आपका क्या राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद