भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की सुनामी लहर आई। और वर्ल्ड रिकॉर्ड सेंचुरी कहां बनाई? एक तरफ टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाक कटवाई है। और हमारे बड़े-बड़े योद्धा कुछ नहीं कर पा रहे। तो वहीं दूसरी ओर यह 14 साल का बच्चा टीम इंडिया की जर्सी पहनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड सेंचुरी बना रहा है ।
भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. 95 गेंद में 171 रन बनाए हैं

95 बॉल्स 171 रन और आपको बता दूं कि यह टी20 मैच नहीं था। 50 ओवर के मैच में ये 14 साल के बालक ने जो बिहार से आता है और उसने गर्दा भी उड़ा दिया है। और 95 गेंदों में 171 रन बनाए। सोचिए इनको T20 में खिलाएंगे तो क्या तबाही मचाएंगे। भाई क्या वर्ल्ड कप में खिला सकते हो । क्योंकि यहां तो आपके सीनियर टीम तो कुछ नहीं कर पा रहै है। बड़े-बड़े जो शेर हैं वो ढेर हो जा रहे हैं।
वैसे भी वैभव सूर्यवंशी तो बढ़ना ही चाहिए। और 180 की स्ट्राइक रेट और पारी में 9 चौके भी लगाए हैं। जहां इन भाई साहब को ब्लू जर्सी इंडियन टीम की मिल जाती है और उसके बाद सामने कोई भी हो भाई साहब इनका रौद्र रूप देखने को मिलता है और उसके बाद तो चौके छक्के की ऐसी बारिश होती है ।
इंडिया वर्सेस यूएई अंडर19 के मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल किया है।

अंडर19 का ये ऑफिशियल मुकाबला है और जल्द ही पाकिस्तान से भी वैभव सूर्यवंशी भिड़ने वाले हैं क्योंकि अंडर19 एशिया कप का पहला मैच आपने यूएई के खिलाफ खेले है और जो आगे आपका मैच है वो पाकिस्तान के खिलाफ है।
वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान को धमकाया है। भाई साहब इतनी बढ़िया पारी खेलकर वो जब पाकिस्तान वालों के बेचारे देख रहे होंगे वैसे ही उनके होश उड़ जाएंगे। 200 रन बनाने से चूके सूर्यवंशी। हालांकि मैं आपको बताऊं जिस अंदाज में खेल रहे थे, और जिस तूफानी पारी में खेल रहे थे, 20 22 ओवर बचे हुए थे, उससे पहले ये आउट हो गए।
भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी.अगर थोड़ा और टिकते तो आसानी से 200, से 250 तक भी बना सकते थे लेकिन हम तो यहा कहेंगे जितनी देर मैदान पर रुकते हैं, वह चौके छक्के लगाते हैं और टीम को जीत दिलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते।
इसी अंदाज में वैभव सूर्यवंशी खेलते जाएंगे और रन बनाते जाएंगे।

सबसे विस्फोटक बल्लेबाज T20 का शायद अभिषेक शर्मा से भी ऊपर मैं और इस बल्लेबाज को कहूंगा जो आपके लिए फिलहाल T20 खेलने के लिए तो पूरी तरह से तैयार है।
हिंदुस्तान के लिए खेलने के लिए या फिर किसी भी आपके देश के लिए खेलने के लिए ICC का रूल है। तो भाई अब जब तक ये 15 साल के नहीं होते तब तक तो आप इनको नहीं खिला सकते हैं लेकिन जिस दिन ये 15 साल के हो जाएंगे मुझे लगता है कि तुरंत इनको इंडियन टीम में लाया जाए। और वैभव सूर्यवंशी में क्या खासियत है आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद।