धुरंधर फिल्म’पाकिस्तान पर पड़ा 100 करोड़ का हथौड़ा। अजी समझने में ज्यादा दिक्कत हो रही है,तो बता दे यह रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर है जिसके सुपर फ्लॉप होने की दुआएं पूरे पाकिस्तान में मांगी जा रही थी।
मगर क्या कभी सुना है कि गिद्ध के कोसने से जानवर मर गया हो? नहीं ना, तो यहां भी पाकिस्तानियों को कोसने से धुरंधर फिल्म’ फ्लॉप नहीं हुई बल्कि सुपरडुपर हिट हो गई।
दरअसल इस फिल्म में पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत और कराची के लेरी गैंग की कहानी दिखाई गई है। और जिस असलम चौधरी के नाम का जिक्र किया जा रहा है वो 80 के दशक में सिंदूर पुलिस का एक एएसआई था। जिसने कराची में लेयारी गैंग के अंधाधुंध एनकाउंटर किए। बस फिल्म में असलम की भूमिका बताने के लिए जिस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, वह पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं।
धुरंधर फिल्म’पाकिस्तानियों की असली तकलीफ क्या है?

धुरंधर फिल्म’को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होना क्योंकि पाकिस्तान की सरकार और फौज की वजह से वहां का सिनेमा उद्योग पूरी तरह चौपट हो चुका है। छुपते-छुपाते बॉलीवुड ही उनके लिए एक सहारा था। मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी भारतीय फिल्में नहीं देख पा रहे हैं।
सोचिए कितनी ज्यादा तकलीफ होगी ।
पाकिस्तान के डकैतों पर फिल्म बनी हो और पाकिस्तानी ही उसे देख नहीं पा रहे हैं। वैसे पाकिस्तानियों को भले ही इस फिल्म से कलेजा छिल रहा हो मगर अफगानी पठान पाकिस्तानियों के खूब मजे ले रहे हैं।
एक बनदा ने तो यह तक कमेंट कर दिया कि फिल्म को पहली बार पाकिस्तान की असली औकात दिखाई गई है। खैर, पाकिस्तानियों की तो आदत रही है।
धुरंधर फिल्म’ रणवीर सिंह की धुरंधर पर लगे आरोप, भारत की चीजों में कमी निकालने की।

फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर बलोच नेता मीर बलोच ने भी आपत्ति जताई है। मीर यार बलोच ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि फिल्म में बलूचिस्तान और भारत के रिश्ते को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया है।
इसमें देशभक्त बलोच लोगों को उनके मकसद को छोड़कर गैंगस्टर पर फोकस किया गया है। जबकि बलूचिस्तान का किसी भी गैंगस्टर से कभी कोई वास्ता नहीं है। और इस फिल्म में आपको क्या अलग देखने को मिला कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद