दोस्तों पहले MI ने DC को हराया और अब CSK ने LSG, Mumbai Indians का क्या है CSK Connection

13अप्रैल को मुंबई जो है वह दिल्ली को हराती है और 14 अप्रैल को सीएसके लखनऊ को हराती है अब सवाल यह है कि क्या सीएसके और मुंबई की जीत से आईपीएलl का रोमांच वापस भी आ गया क्योंकि 2025 में वो टी 20 में जिन्होंने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती थी वो सबसे नीचे बैठी हुई है दोस्तों वो हार पर हार देखती जा रही थी

इसी वजह से शायद उनका रोमांच जो है वो किरकिरा हो गया था लेकिन जब मुंबई ने सीधे टॉप की टीम को हराया नंबर वन को और सीएसके ने लखनऊ को बड़े अदब से हराया तब सवाल आया

एमआई और सीएसके में कोई कनेक्शन हैं जी हां कनेक्शन तो है क्योंकि 28 मार्च को सीएसके हारती है तो 29 को मुंबई भी हार जाती है 4 अप्रैल को मुंबई हारती है तो 5 अप्रैल को सीएसके भी हार जाती है फिर 7 अप्रैल को मुंबई हारती है तो 8 अप्रैल को सीएसके भी हारती है लेकिन जब मुंबई ने जीतना शुरू किया तो 13 प्रैल को मुंबई जीती तो 14 अप्रैल को सीएसके ने भी मैच जीत लिया और यहीं से सवाल उठा कि क्या आईपीएल का इंटरेस्ट वापस आ गया क्योंकि जब बड़े खिलाड़ी बड़ी टीमें बड़ा परफॉर्मेंस देती हैं तब लोगों का इंटरेस्ट जो है वो भी बड़ा हो जाता है और सीएसके और मुंबई से बड़ी टीम आईपीएलl में कोई नहीं है

दोस्तों विराट कोहली की आरसीबी है लेकिन आरसीबी ने ट्रॉफी नहीं जीती है ट्रॉफी के मामले में यह वो दो टीमें हैं जिन्होंने 18 सीजन में 10 सीजन ट्रॉफी जीती है ऐसे में जब सीएसके और मुंबई सामने-सामने आए तो सवाल उठा कि क्या यह आईपीएल में ट्रेंडिंग पॉइंट है वेल मुंबई और सीएसके का अपना एक लेगसी रही


दोस्तों अपना इतिहास रहा है और इतिहास इसलिए रहा है क्योंकि यह दो टीमें सबसे बेस्ट कंपटीशन पैदा करती आई हैं सीएसके और मुंबई का इतिहास इसलिए रहा है क्योंकि सीएसके और मुंबई फाइनल खेली हैं पांच साल 2010 में साल 2013 में साल 2015 में और फिर 2019 में यह अपने आप में बड़ी बात है और वो दो टीमें जो बार-बार फाइनल खेलती हैं बार-बार फाइनल में जाती हैं बार-बार ट्रॉफीज़ जीतती हैं जिनके पास बड़े खिलाड़ी हैं जैसे कि सीएसके के पास महेंद्र सिंह धोनी

दोस्तों मुंबई में तो पूरी खिलाड़ियों की फहरिस्त है जिसमें रोहित शर्मा हैं हार्दिक पांड्या है सूर्य कुमार यादव हैं तिलक वर्मा हैं और सबसे बड़ी बात जसप्रीत बुमराह हैं तो एक्साइटमेंट तो सात गुना होनी थी और इसी वजह से हम पूछ रहे हैं क्या इस बार एक्साइटमेंट बढ़ेगी वैसे मुंबई और सीएसके आपस में खूब भिड़ी हैं 2010 में जब भिड़ी थी तो तब सीएसके जीत गई थी 22 रनों से 2013 में मुंबई ने पटक दिया था पोलार्ड जीते थे मैन ऑफ द मैच बने थे 23 रनों से जीते थे 2015 में रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने थे और 41 रनों से मुंबई जीत गई थी 2019 में जसप्रीत बुमराह की वजह से मुंबई इंडियंस एक रन से फाइनल जीती थी और वो एब्सोल्यूट सिनेमा मैच था और इसी वजह से सवाल यह है कि क्या इस बार भी सीजन चेंज होगा दोस्तों मुंबई इंडियंस का कनेक्शन देखिए

दोस्तों आधी रात जब मुंबई ने दिल्ली को हराया था तो हार्दिक पांड्या जाकर कह रहे थे पोस्टमैच कि भाई साहब हमने नंबर वन टीम कोnहराया और फिर रायडू धीरे से बोले लेकिन आप सीएसके से हार के आए हैं और अब सीएसके ने लखनऊ को हराया है तो ये सारा गोल मोल चल रहा है और ऐसे में ये दो अच्छी टीमें हैं इसीलिए हम कह रहे है

इन दो टीमों के अच्छा करने से वापस माहौल अच्छा हो गया क्योंकि सीएसके वो टीम है जिसने 15 सालों में 12 साल प्ले ऑफ खेला है 10 बार फाइनल खेला है मुंबई ने 10 बार प्लेऑ में गई है छह बार फाइनल खेला है और पांच बार जीत कर आई है सिर्फ पहली


बार हारी थी अभी तक 11 अप्रैल तक आप देखोगे तो जो बड़ी टीमें थी एसआरएच मुंबई सीएसके उनके पास सिर्फ एक जीत थी लेकिन 12 तारीख को एसआरएच जीतती है 13 तारीख को मुंबई जीतती है और 14 तारीख को सीएसके जीतती है और मुंबई सीएसके औरnएसआरएच के जीतने का असर यह होता है

टीमें वापस फॉर्म में आती है सीएसके जहां लखनऊ को हराती है और मुंबई दिल्ली को हराती है और एसआरएच ने पंजाब को हराया था और ये तीनों मैच एंड तक गए थे आप याद कीजिए एसआरएच वाला मैच जिसमें अभिषेक शर्मा ने आतिशबाजी की थी जबरदस्त मैच था एंड तक गया
कमाल का मैच फिर मुंबई और दिल्ली का मैच 19 ओवर तक गया ह

सीएसके का मैच एलएसजी से अगेन लास्ट तक गया आखिरी की तीन टीमों का बाउंस बैक आईपीएल को इंटरेस्टिंग बनाता है सीएसके की जीत धोनी के द्वारा दिलाई गई जीत ये आईपीएल को खास बनाती है वैसे क्या आप जीते लखनऊ और सीएसके के मैच में अगर आप सीएसके पर दांव लगाए जीते होंगे नहीं लगाया तो भी कोई बात
नहीं बाकी प्रयास करते रहिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment