
दोस्तों लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले गए मैच सांसे रोक देने वाले मुकाबले में दो चीजें देखने को मिली एक तो आवेश खान ने छह यॉर्कर डालकर लखनऊ सुपर जंट्स को चमत्कारिक जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया दूसरी ओर मात्र 14 साल के वैभव सूरवंशी ने अपने करियर की शुरुआत की और तूफानी बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बनने वाले आवेश खान ने वैभव सूर्यवंशी के लिए ऐसा नेक काम किया कि पूरी दुनिया आज उन्हें सलाम कर रही है अब बेहद इमोशनल होते हुए वैभव सूर्यवंशी ने आवेश खान पर चौंकाने वाला
बयान दिया है
दोस्तों साल 2025 में हमें हर दिन थ्रिलर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और उनमें से हमें एक और मुकाबला देखने को मिला यह था IPL 2025 का 36वां मुकाबला जो कि लखनऊ सुपर ज्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया इस मुकाबले में राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन नहीं खेल रहे थे वह घायल होकर बाहर थे ऐसे में राजस्थान की टीम ने ओपनिंग करने के लिए 14 साल के वैभव सूरवंशी को अपनी टीम में शामिल किया मुकाबला शुरू होता है आयुष बदोनी और एडन मारकरम की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने राजस्थान के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा लखनऊ के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अब्दुल समद ने भी जिन्होंने 10 गेंदों में 30 रन बनाए थे

अब दोस्तों यशस्वी जायसवाल और वैभव सूरवंशी ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिला दी थी इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए
ओपनिंग करते हुए 85 रन की शुरुआत दिलाई जहां पर वैभव सूर्यवंशी ने खतरनाक डेब्यू किया बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पहली ही गेंद पर डेब्यू करते हुए लगाकर अपना एक स्टेटमेंट दिया
वह क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने आए हैं सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए दो चौके तीन छक्के लगाए हालांकि जब वह आउट हुए तो बेहद इमोशनल थे उनकी आंखें नम थी लेकिन दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने 74 रन बना लिए थे रियान पराग ने भी 39 रन बना लिए थे ये दोनों बल्लेबाज जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रन की दरकार थी
पर दोस्तों इन दोनों ही बल्लेबाजों को आवेश खान ने चलता किया इसके बाद जब आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे राजस्थान को जीत के लिए तब
चमत्कारी गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने छह की छह गेंदे यॉर्कर डाली सिमरेन हेटमायर का विकेट लिया और लखनऊ सुपर जॉइंट्स को दो रन से जीत दिला दी और सासे रोक देने वाले मुकाबले में आवेश खान को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया लेकिन बड़ी महानता दिखाते हुए

इस खिलाड़ी ने अपना यह अवार्ड 14 साल के वैभव सूरवंशी को दे दिया आवेश खान का मानना था कि 14 साल के इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है जिस तरीके से ओपनिंग करते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की इसी कारण आवेश खान ने वैभव सूरवंशी को अपना अवार्ड दिया यह अवार्ड पाकर वैभव सूरवंशी बेहद इमोशनल थे
दोस्तों वैभव ने आवेश खान पर दिल जीतने वाला बयान दिया साथ ही उन्होंने बड़ी बात कही वैभव सूर्यवंशी ने कहा सच कहूं तो मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं हां मैंने पहली गेंद पर छक्के जरूर लगाया पर मैं किसी भी तरीके से अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता था मैं चाहता था कि मेरे परफॉर्मेंस से मेरी टीम जीते और मै अंत तक रहकर मुकाबला खत्म करना चाहता था पर मैं आउट हो गया आवेश भैया ने कमाल की गेंदबाजी की जिस तरीके से
उन्होंने यॉर्कर्स डाले उन यॉर्कर्स गेंदों पर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सकता था मैं बड़ा हैरान हो गया
आवेश भैया ने अपना अवार्ड मेरे नाम कर दिया मेरे लिए बड़ी बात है यह उन्होंने मुझे शाबाशी दी और शाबाशी देते हुए अपना अवार्ड मेरे नाम किया मुझे नहीं पता कि मैं उनका धन्यवाद कैसे करूं यह एहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता उनके द्वारा दी गई यह ट्रॉफी मैं हमेशा संजा कर रखूंगा और जिंदगी में बड़ी कामयाबी हासिल करने की कोशिश करूंग
आप सभी लोग अपना कमेंट जरूर बताएं धन्यवाद