अंतिम विदाई देने पहुंचे करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ दिल्ली में मौजूद रहेंगी
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज होगा अंतिम संस्कार,गुरुवार को वह मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुकी हैं संजय के परिवार ने एक प्रेस नोट में अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी थी इसके मुताबिक शाम 5:00 बजे लोधी रोड दिल्ली के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा

सोशल मीडिया पर जो नोट दौड़ रहा है उसमें यह सूचना दी गई है कि 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस में प्रार्थना सभा होगी इस नोट में संजय की मां रानी सुरिंदर कपूर और पत्नी प्रिया सफीरा अज रियाज़ के साथ करिश्मा के साथ संजय के बच्चों समायरा और कियान का भी नाम है
संजय की मौत के बाद कई लोगों के मन में भी यह सवाल आ रहा था कि आखिर संजय के अंतिम संस्कार में इतनी देरी क्यों हो रही है अब इस बात का भी जवाब सामने आ गया है हालि कि रिपोर्ट्स में परिवार के हवाले से बताया गया कि संजय की यूएस की नागरिकता और कुछ लीगल मसलों के चलते उनके अंतिम संस्कार में देरी हुई है
मक्खी के डंक ने ली जान

संजय का निधन पोलो खेलते वक्त कार्डियाक अरेस्ट से हो गया था इसके बाद उनके बिजनेस कंसलटेंट सोेल सेठ ने मक्खी निगलने के कारण हार्ट अटैक की बात सबसे पहले कही थी उन्होंने कहा था कि पोलो खेलते वक्त संजय मक्खी निगल गई इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी गई और निधन हो गया
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय के बिजनेस कंसलटेंट सोहेल सेठ ने बताया कि संजय ने गेम के दौरान गलती से मक्खी निगल ली थी शायद इसी वजह से यह दिक्कत हुई और संजय का निधन हो गया और एम राइट अचीव बिग एट केआर मंगलम यूनिवर्सिटी वी प्रोवाइड यू द प्लेटफार्म टू टर्न योर ड्रीम्स इनू रियलिटी एट केआर मंगलम यूनिवर्सिटी सोहेल ने ट्वीट कर संजय के निधन पर संवेदनाएं भी व्यक्त की थी
सोहेल ने ट्वीट में लिखा था

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज होगा अंतिम संस्कार,संजय कपूर के गुजर जाने का गहरा दुख है आज सुबह उनका इंग्लैंड में निधन हुआ यह बड़ा नुकसान है और उनके परिवार के और साथ काम करने वालों के लिए मेरी तरफ से गहरी संवेदना है गौरतलब है कि संजय ने मौत से 3 दिन पहले भी जिंदगी की अनिश्चितता को लेकर एक ट्वीट किया था जो उनकी मौत के बाद खूब वायरल भी हुआ था
ट्वीट में लिखा था धरती

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज होगा अंतिम संस्कार,आपका समय सीमित है अगर मगर फिलॉसफर के लिए छोड़िए इसके बजाय सबसे पहले यह कहकर कूद पड़ो कि क्यों नहीं इसके साथ ही संजय ने मंडे मोटिवेशन हैश टैग भी दिया था और बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया संजय ने 2017 में मॉडल प्रिया सचदेवा से शादी की थी और फिलहाल दोनों का एक बेटा भी है मित्रों अपना राय कमेंट बॉक्स में उसे बताएं धन्यवाद