ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है और दोनों देशों की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले भी जारी हैं जिससे दोनों देशों को गंभीर नुकसान भी हुआ है ।

इजरायल के हमलों से तबाही,वेस्ट एशिया क्षेत्र की शांति अर्थव्यवस्था और आवाजाही पर प्रभावित हुई है ईरान को अपने नागरिकों और सैन्य ढांचे पर भारी नु क्सान भी हुआ है जिसमें परमाणु सुविधाएं और भूमिगत बैलेस्टिकमिसाइल साइटें भी शामिल है इसके मुकाबले इजराइल में कम नुकसान हुआ
राजधानी तलवीव में ईरानी बैलेस्टिक मिसाइलों द्वारा हुआ विनाश दशकों में पहली बार देखा गया है इजराइली सेना ने तेहरान पर जोरदार हमला करते हुए और उसकी शीर्ष सैन्य नेतृत्व को खत्म कर दिया और ईरान की सैन्य क्षमताओं को गहरी चोट भी दी इजराइली लड़ाकू विमान ईरान के तेहरान और अन्य शहरों में लगातार बमबारी कर रहे हैं जिससे भारी तबाही भी मच रही है
इजराइली हमलों से ईरान में क्या तबाही मची

हमलों से ईरान में क्या तबाही कई इमारतें ध्वस्त कई महत्वपूर्ण अड्डे तबाह कई लोगों की मौत परमाणु और सैन्य ठिकानों को भी नुकसान बता दें कि सेटेलाइट तस्वीरों में दक्षिणी करमशाह और पश्चिमी तबरीज में ईरान की भूमिगत मिसाइल साइटों को नुकसान देखने को मिला है
ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइटों

इजरायल के हमलों से तबाही,नतांज फोडो और इसहान को इजराइली हमलों में नुकसान पहुंचा है संयुक्त राष्ट्र में गवाही देते हुए आईएईए ने कहा कि नतांज प्लांट का ऊपर का हिस्सा जहां ईरान 60% यूरेनियम समृद्ध कर रहा था नष्ट हो गया है और सेंट्रीफ्यूज को भी क्षति पहुंची गया है इजराइल ने यह दावा किया है कि उसने नौ ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया था और जारी हमलों के बीच ईरान में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है मित्रों आगे की जानकारी हम और बताएंगे कमेंट बॉक्स में अपना रहा अवश्य बताएं धन्यवाद